Tuesday, April 30, 2019

ठहराव

ठहराव
 
सुरज की रोशनी भले ही ढल जाती है
तेजस कभी नहीं ढलती उसकी
रोशनी है जिसकी  जीवन स्तोत्र
अंधेरों की गुमनामियों में नहीं है छुपति
सुरज अस्त होते हुए भी विद्यमान है अन्तरिक्ष में
 सुर्योदय सुर्यास्त तो एक क्रम है
जिसकि ठहराव में ही सृष्टी का सृजन सम्भव है


No comments:

Post a Comment