हैलो ! हाँ में शुभ बोल रहा हु
और आप ?
मैं नंदिता बोल रही हूँ। नंदिता बोस
ओ नंदिता! कौन नंदिता
अरे इतने में भूल गए ? परसों , परसों तो आये थे आप जिसको देखने!
ओह! हाँ हाँ ा... ह बताईये। मेरा नो कहाँ से मिला आपको?
क्यों? आपकी माताजी ने मुझे कॉल करके आपका मोबाइल नो. दिया यह कहके की अगर मुझे आपसे कुछ पूंछना हैं तो मैं पूछ सकती हूँ
पता हैं। ..ा मेरे मम्मी को आप बहुत पसंद आयी हैं.
और आपको?
हम्म---- मुझे भी। हम तो अगले महीने बात पक्की करने की सोच रहे थे
मुझे आपसे कुछ बातपूछनी थी
हाँ हाँ बताईये!
मेरा मतलब, सब बात तो फ़ोन पे नहीं हो सकती न, इसलिए में आपके घर आयूंगी
अरे, ऐसे कैसे, लोग क्या कहेंगे?
क्यों नहीं! इसमें लोगो की बातो से क्या फरक पड़ेगा! आप भी तो हम्हारे घर आये थे। शादी से पहले दामाद वाली दावत खाके गए और कॅश की भी तो बात हुई थी. फिश फ्राई अच्छा था न!
आह हाँ हाँ अच्छा था
पता है पूरे सत्रासो रुपये किलो, हम तो १ किलो ढाईसौ ग्राम...
छिः छिः आप तो शर्मिंदा कर रहे हैं
तो ? आप लोग है लड़के वाले, लड़की देखने आय है, आपकी स्वागत के लिए हम्हारी भी तो कोई जिम्मेदारी बनती है न ! अरे घबराईये नहीं, आपकी होने वाली बीवी के पैसे से नहीं,,, मेरे पिताजी ने ही सारा खर्च किया है। अब खुश! अच्छा यह बताईये, में कब आयु आपसे मिलने?
अ। ...मैं यह कह रहा था, आप क्यों तकलीफ करती है, हम... हम रेस्टोरेंट में मिल लेंगे
ुहों ----- ऐसे कैसे
क्यों
लोकेशन तो देखना पड़ेगा न!
लोकेशन?
हाँ... में जिस घर में जायँगी वहां का सेटिंग मेरे लाइफस्टाइल को सूट करता है की नहीं देखना तो पड़ेगा,.... मममम.... जैसे की
जैसे की?
कोई एडिशन अल्टरेशन करना पड़े?
ओह ओह.... यह तो गड़बड़ हैं! ---- मैं कह रहा था... आप रविवार को ही आ
इम्पॉसिबल
क्यों
संडे को मेरा डांस क्लास रहता हैं। बल्कि.... हाँ में सैटरडे को आ जयुंगी
शनिवार? नहीं नहीं उस दिन तो मेरा ऑफिस हैं
छुट्टी ले लेना। होने वाली के लिए छुट्टी कौन सी बड़ी बात हैं. मेरे पिताजी ने भी तो छुट्टी ली थी, आप लोग जब घर आये थे.
अच्छा जी, ठीक हैं, जैसे आप चाहे
और हाँ... में सुबह आयूंगी , ठीक हैं?
हांजी, ठीक हैं
आपके वहा से खाना खाके मुझे एक और घर जाना है इंटरव्यू के लिए
हैं?
हाँ, पता हैं एक और जगह भी बात चल रही हैं, उन लोगो को में बहुत पसंद आयी, खैर मुझे तो आप ही अच्छे लगे..... वो क्या है न।.... ये लोग कॅश में विश्वास नहीं करते, सीधा मारुती स्विफ्ट माँगा हैं... बताईये.... अब कॅश होतो तो मामला जल्दी में निपट जाता,..... हम्म्म आप पापा को गाड़ी के लिए यहाँ वहाँ जाना पड़ेगा...च . हम्म्म
उसके लिए ही तो हमने नगद माँगा हैं.... हे हे
वही तो.... आप मुझे ज्यादा समझदार लगे
धन्यवाद् धन्यवाद्
अच्छा ... याद आया.. चिकन मत बनाना... -प्लीज
क्यों, चिकन में क्या प्रॉब्लम हैं
अरे....... मैं मटन ज्यादा पसंद करती हूँ
ो.... हो....
आपके घर के पास सदर बाजार हैं न ! वह से अच्छा केकरा ले आना
केकरा?
हाँ.... अरे आपके घुंगराले बाल तो बड़े खूबसूरत है
आप भी
आपकी माँ मतलब मेरी होने वाली सासु माँ प्रॉन करी बहुत अच्छाबनाती है न.... मेरे लिए प्लीज बनवाके रखना! अच्छा अब रखती हूँ
हेलो.... ज़रूर आना। शनिवार को छुट्टी ले कर आपका इंतज़ार करूँगा
हाँ ज़रूर.... पर मेरे लिए ककरा लाना भूलना नहीं, और सुनिए, चावल थोड़ा बढ़िया वाला लाना, वो क्या है न मुझे मोटे दिमाग और मोटे किस्म के चावल बिलकुल पसंद नहीं हैं... समझ रहे है न! ही ही। .... अब रखती हूँ
शुभ रात्रि
अरे वह! आपने तो मेरे नाम के साथ रात को जोड़ दिया !
ओह हो... हां आपका नाम तो शुभ हैं... में तो भूल ही गयी थी
वैसे इसमें हर्ज़ ही क्या हैं
ए ?
रात के अँधेरे में ही करीब से पा सकते हैं
ाह... ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया। चलिएजल्द मुलकात होगी
शब्बा खैर
शब्बा खैर
घर आया मेरा परदेशी..... प्यास बुझी मेरी अखियां की
आ... आ.....
टिंग टोंग
आ रहा हूँ। आईयेआईये।......
आप गए रहे थे...
आ.... जी... एहि थोड़ा बहुत..
हम्म्म----- थोड़ी और रियाज़ चाहिए...
अम्म्म.... जी। .. आप आप बहुत अच्छी लग रही है...
वह तो में हूँ.... वैसे आप भी कुछकम नहीं लग रहे। कुर्ता तो जबरदस्त पहना है
हैं न! कल ही ख़रीदा
क्यों,, आपके पास कुरता नहीं था
मेरा मतलब..... आपके लिए नया वाला पहना है
चच.... क्यों बेफिज़ूल का खर्चा कर लिया आपने... जाने दीजिये
आपकी मम्मी दिखाई नहीं दे रही
आ मेरे मासी
मासी ?
मतलब मासी अचानक होस्पिटलिसे होने से माँ को अचानक जान पड़ा
ओह,,,,, मेरे प्रॉन करी का क्या हुआ?
वह सब माँ बनाके गयी है, आप बेफिक्र रहिये
चलिए.... अंदर बैठते हैं
हाँ हाँ चलिए
आपने बताया नहीं आपकी पगार कितनी है, उसदिन होते होते बात रह गयी
कट कटाके कुल मिलके यही कुकी ९७,००० के करीब
एक बार पेयस्लिप देख लेती तो तस्सली हो जाती
हम्म्म ला रहा हूँ
और सेविंग्स की क्या सीन है.... म्यूच्यूअल फंड्स, फिक्स्ड डिपॉजिट्स यह सब तो करके रखा है न?
अरे अरे..... आप तो बिग बॉस के तरह पूछताछ पे उतर आयी
आपकी माताजी ने भी तो इन्क्वायरी लगायी थी न! भूल गए, कौन से खाने पे कितना मसाला डालना होता है.... पुछा था की नहीं ? आप भी तो कुछ काम नहीं थे.... मेरे पढ़ाई के सर्टिफिकेट्स किसने मंगवाई थी?
अच्छा ये बताईये आपके ऑफिस में नाईट ड्यूटी होती है?
नाईट ड्यूटी? क्या मतलब
देखिये आम तौर पे यह पाया गया हैं की जिन मर्दो की नाईट ड्यूटी नहीं होती, उनकी शादिया टूट जाती हैं... मेरा मतलब डाइवोर्स!
इस से डाइवोर्स का क्या सम्बन्ध
सम्बन्ध है... वो क्या है न... लेडीज बोर हो जाती है... तो नाईट ड्यूटी होने से उनको थोड़ा ब्रेक मिलता है...
हैं?
हाँ हाँ मेरी नाईट ड्यूटी हैं
ग्रेट! फुल मार्क्स
आप शरबत लेंगी?
आपको थोड़ा कसरत करनी पड़ेगी
क्या
आपका तोंद निकल रहा है.... उठाईये, उठाईये...कुर्ता से ढकिये मत....
ये क्या कह रही आप
.. याद है... आपने अपनी माताजी को इशारा किया था मेरे बाल असली है की नहीं पता करने के लिए?
यकीं मानिये, मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया.... आप तो शर्मिंदा कर रही है
देखिये यहाँ हम दोनो के सिवाय और कोई नहीं है.. आपको जो कुछ भी मुझसे पूछना है, आप बेख़ौफ़ पूछ सकते है
खाना खाएंगी?
अभी कहाँ ? थोड़ा घर तो ठीक से देख लू
आईये आईये... अपना ही घर समझिये
ये... हमारा लिविंग रूम
वाह ! घर तो बड़ा सुन्दर सजाया है आपने
हैं न ?
इतने... सारे किताबे.... आपके हैं
जी हाँ.... मुझे पड़ने का बड़ा शौख है
वह जो हरे हरे पन्नो के संकलन है.... कितने सारे
एहि कोई दस बारे होंगे
दूँ पंद्रह है... आप भी न... इतनी सारी किताबो की क्या ज़रूरत है
कहा न शौख है
हाँ हाँ। ... एहि शौख थोड़ा बैंक के पासबुक का होता !
चलिए दूसरे कमरे में चलते हैं
आईये.... यह हमारा कॉमन स्पेस
यहाँ टीवी देखना, खाना पीना... एहि सब...
ुहु... नहीं चलेगा.....
क्या
इतनी छोटी स्पेस पे कैसे तीस चालीस बच्चे डांस करेंगे?
वह आप मुझपे छोड़ दीजिये.... में कुछ न कुछ कर लूँगा
पर कैसे
यह दीवार गिरा स्पेस ही स्पेस होगा न... खुश?
सुनिए,,,, बैडरूम कहा है
अभी से बैडरूम
क्या
मेरा मतलब सरप्राइज रखा था सुहाग रात के लिए
छोड़िये..... सरप्राइज का मज़ा तो बाद में लेना
आईये.... यहि है... हमारा.. मतलब होने वाला बैडरूम
कमाल हैं.... यह साइज है ?आपने तो छे सात फर्नीचर का आर्डर दिया है , वो सब कहा रखेंगे. यहाँ तोपैड़ रखने की जगह नहीं है.... सारे दिन क्या सो सो के बिताएंगे?
आप क्या अब बैडरूम चेंज करने को कह रही है?
बाथरूम कहा है
कॉमन स्पेस के साथ लगे है
क्या? अटैच्ड बाथरूम नहीं है?
अटैच्ड.. नं नहीं है....
धत... O my goodness.... Gracious!!!
मुझे कुछ कुछ हो रहा है.... too much...कुछ भी सही नहीं लग रहा
ओफ्फो... क्या मुसीबत है! अब बाथरूम तो यहाँ नहीं ला सकता.... हाँ बैडरूम को बाथरूम के साथ लगवा दूंगा.
ये घर बनाने का प्लान किसका था..
मेरा नहीं
आप रसोई नहीं जाएँगी?
जिस जगह पे मेरा कोई काम नहीं वह जाके क्या करुँगी?
ऐ ?
आपको भूख तो लगी होगी
ो हाँ... बड़ी जोर से... चलिए में आपकी मदद करती हु खाना लगाने में
चाप चाप चाप.... खाना खाने की आवाज़
माँ के मौजूदगी के बिना आपको तकलीफ करनी पड़ी
बिलकुल नहीं.... मुझे तो बल्कि अच्छा ही लग रहा है
मतलब
मैं तो शुरू से एहि चाहती थी की हम दोनों के बीच कोई तीसरा =न रहे
ये क्या कह रही है...
ओह... छोड़िये.... आप तो हर बात का भतंगड बना लेते है....
आप प्रॉन करी लीजिये
हाँ आप लीजिये
पता है... ये कितना रोमांटिक लग रहा है... की आप और मैं। ..----अकेले , एक दूसरे के साथ....
मुझे भी कुछ ऐसा लगा.... जैसे की बरसों की पहचान है....
ये बच्चे कहा खेलेंगे?
बच्चे?
बच्चे कहा से आ गए
बहार गार्डन है क्या....
नहीं छद है... ो ह आप शादी के बाद वाले बच्चो का जिक्र कर रही थी
ओफ्फो आप इतने जोर जोर से क्यों चबा रहे है। ... देखिये मुझे खाने पे बिलकुल आवाज़ पसंद नहीं है..... etiquette भी तो कुछ होता है न! माना की आपकी माताजी अच्छा खाना बनाती है... तो क्या.... इसका मतलब ऊँगली चाट चाट के मज़ा लेंगे?.... प्लीज,,,, ये सब नहीं चलेगा
चाट.... मतलब चटनी?
ओफ्फो please ...
इसका मतलब कैंसिल?
कैंसिल
हाँ वही.... मैं तो हर एग्जाम में फ़ैल हो गया.... सारे पे माइनस पॉइंट्स दिए है
आप भी न। ..... अभी तो एक और परीक्षा बाकी है
एक और
ही ही ही....
आप अब जाके इतनी खिल खिलाके हंसी.... आपकी हंसी वाकई में बहुत खूबसूरत है....
आपके गाल पे यह टिल... शर्मीला के तरह
शर्मीला कौन हैं
वह ही.... फिल्म एक्ट्रेस
पता है.... बातोबातो में में आपको पसंद करने लगा हु
पहले किसीको पसंद किया था?
किया था
किसको?
जी शर्मीला को
किसीको बाँहों में लिया था
लिया था
किसको
जी शर्मीला को.... फोटो में
ठीक है ठीक है.... आप को और वो सब याद नहीं करना पड़ेगा
अब में चलती हु. और आखिरी प्रश्न
पूछिए
मेरे जैसे पहले किसीको मिले है
जी नहीं... पहली बार आप के जैसे कोई मिला है....
पागल....
एहि पे तो हम्हारी बराबरी है
अच्छा। ... आप तो कोई परीक्षा की बात कर रही थी
अभी रहने दीजिये.... शहनाई जब बजेंगी तब लूंगी
ट्रिंग ट्रिंग
ज़रूर नंदिता का ही फ़ोन आया होगा
मैं माँ को बुलायु ?,,,, नहीं अगर मना हो गया हो तो....
मैं खुद ही उठा लेता हु,,, जो होगा देखा जायेगा
हेलो.... मैं माताजी। ..सॉरी शुभ बोल रहा हु
आपकी तबियत तो ठीक है...
क्यों। .... ा हां हाँ... तबियत थोड़ी ढीली हैं
मेरा मतलब पेट गर्बर। .... न नहीं मन ठीक नहीं है
आपके मन क्या पेट में हैं
वही समझ लीजिये , पेट और मन आसपास ही है
आप बताईये.... आप ने क्या सोचा
किस बारे में
शादी के बारे में
ो हाँ... देखिये शुभो बाबू.... आप से अब क्या छुपाना। मैंने बड़े समझ के ये फैसला किया
फैसला?
मेरा मतलब मेरे लिए बहुत कठिन था... फिर भी इसी नतीजे पे आयी हूँ कि
कि
कि मेरे लिए संभव नहीं हो पायेगा
मुझे पता था। ..
क्या
की हमारी शादी न मुमकिन हैं
अरे.... मैंने ऐसे कब कहा?
अभी तो आपने अपना फैसला सुनाया
अरे वो तो में एहि कोशिश कर रही थी की अब आपसे शादी बिना मेरा जीना असंभव है
हुर्रे.... यह बात है
धीरे... आप भी न.... इतना बेकाबू हो जायेंगे तो कैसे चलेगा...
अभी तो आप काबू रहिये, उसके बाद में आपको काबू रखूंगी
अच्छा? तुम न बहुत अच्छी हो
जल्दी तुम पे उतर आये?
मेरा मतलब जब में आपके तुम वाली लोगेंज़ खिलायुंगा ,,, तब तक आप
उस दिनघर कब पहुंची
आपके घर से निकलते ही
क्यों आपको तो दूसरे पार्टी को भी देखने जाना था न
वह... कहाँ.... आपको मिलने के बाद मैंने मन बना लिया था
ऐसा?
फिर तो शहनाई की रज़ामंदी हो गयी
मुझे तो पहले से ही शहनाई की गूँज सुनाई दे रही है
कहा... मुझे तो नहीं दे रही
ठीक से कान लगा कर सुनिए
हूँ...वही तो कर रहा हूँ.... ा=हैं सुनाई दे रहा है
वाकई
वाकई
No comments:
Post a Comment