प्रकृति
काटिले झाड़ियों में से एक फूल
मुझे अपनी नाज़ूक नर्मी देकर
शुष्क हवायों के झौंकें के साथ
मस्त अपनी मन्जील की और उड़ता चला
उसे युँ झूमते लहराते देख
मेरा रोम रोम जाग उठा
इस अभिलाषा में कि देखू
आखिर एसी क्या अन्तर है
उसमे और मुझमे
कुछ सोच विचार कर युँ लगा
जैसे उसे दुसरों को खुशी देने की
कोइ अलग एहसास नही है
बल्कि यह तो उसकी प्रकृति हैं
कोइ प्रयास नही
वाह रे प्रकृति ! क्या कमाल का बनाया तुझे खुदा ने
जो खुद के नही, सिर्फ दुसरों के खातीर जी रहा हो
गर हम भी कुछ पल दुसरों के नाम कर दे
तो यह जहान जन्नत न बन जाए!!!!
No comments:
Post a Comment