नीनाजी आप भगवान के भेजे गए वह फ़रिश्ता हो
जो बड़े किस्मत वालो के नशीब में मिलते हैं
यह कोई आम बात नहीं की हम यूँही मिले
इसमें भी प्रभु की कोई कृपा रही होगी
इतने सालो के बाद कोई ऐसे इंसान से मिलूंगी
जो रूहानी तौड़ से मेरे दिल को छु सके
आप में वह हर खूबी शामिल हैं जो एक नेक इंसान की पहचान होती हैं
जीवन के हर पराव पे आपने अपनी क्षमता से, शिद्दत से, शक्ति से जिम्मेदारी निभाई
बल्कि जिम्मेदारी से बढ़कर आप आगे बढ़ती रही,
किसी के मुश्किल घड़ी में आप ज़रूर साथ रही,
उनको हिम्मत दिलाने के साथ,
मसला को हल करने में समर्थ रही।
नेकी और दिलदारियां की मिसाल हैं आप
मुझे आपसे बड़ी प्रेरणा मिलती हैं,
और आप लोगो के लिए भी प्रेरणा स्वरुप रही है
मैं दुआ करती हु की आपकी हर मन्नत पूरी हो
ईश्वर आपके हर ख्वाइश को अमन करे
आपके वज़ूद बुनियादी तौर से बुलंद हैं
बेपनाह प्यार और मोहब्बत से आप हमेशा गुलज़ार रहे !
सालगिरह बहुत बहुत मुबारक!
आपके जन्मदिन शुभ अवसरपर मेरा यह कलाम स्वीकार करे।
No comments:
Post a Comment