फूलो सा नाज़ुक हो तुम
चंचल शौख़ हसीना
खुशनुमा ज़िन्दगी जीती हो
अपने ख़्वाबो में उड़ना
कई अंदाज़े बयां कर देती हो बेखुदी में
दिल खोल के रख देती हो
प्यार का पैग़ाम पाके
हाँ परि हो तुम, परी हि रहना
खुद पे इतराती होतुम्हारा क्या कहना
अपने नाज़ो अदाओं पे
गज़ब ढाती हो
बेमिसाल लगती हो
जब तुम गुनगुनाती हो
हवा का झौंका बनके झूम जाती हो
फिर भी कभी कभी घबराके रूठ जाती हो
प्यारी सी लड़की भूल जाती हो
तुम्हें है जीना बुलंदियों के शिखर पे
हर जलती अंगारों पे चलके
तपके , निखरके
फ़ौलाद की तरह डटके
आगे बढ़ते जाना हैनज़ाकत छोड़ न देना
यूँ कभी मुँह मोड़ न देना
हँसते गाते गुज़रती है ज़िन्दगी
बचपन के यादे अनमोल अलबेला!
सपनो की दुनिया से
उड़ान तुम भरना
देखो पँख उभर आते है
यूँही हौंसले अफ़ज़ाई से !
परि हो तुम, परी हि रहना
खुद पे इतराती हो
तुम्हारा क्या कहना !
No comments:
Post a Comment