रागिनी जी आपको सलाम
आपके जीने की कला के नाम
देखते ही पहचान लिया था
उनकी शख़्शियत जान लिया था
आनन्द प्रवाह में प्रफुल्ल चित्त
ज़िन्दगी जीने के उमंग में रहती फिट
What a wonderful lady she is
with her trendy techno video hit
मुसीबत के घड़ी में हाथ बढ़ाया
उम्मीद की किरण जैसे उनको पाया
फिर एक बार अपने जगह मुझे भेजके
मेरे दिल में उनके लिए शिद्दत पाया
प्रेरणा स्तोत्र तो हैं ही वह
दोस्त के जैसे भी रिश्ता निभाया !
जब फ़स गई थी दो दिन एयरपोर्ट में
तो गुरूजी का दिया हुआ पाठ याद दिलाया
कैसे चुनौतियों से जूझना है
शीतल मन और प्रखर दिमाग से
दुनिया को जीतना है
आर्ट ऑफ़ लिविंग इसी को कहते है
सच्चे लोग हमें यहाँ अक्सर मिलते है
No comments:
Post a Comment